Wednesday, September 19, 2012

असीजा प्रशासन सुधार आयोग के सलाहकार

संवाद सूत्र, फाजिल्का : राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा व यातायात विशेषज्ञ नवदीप असीजा को प्रशासन सुधार आयोग में सलाहकार मनोनीत किया है। नवदीप इस आयोग में मुख्य रूप से बढ़ रही यातायात समस्या व सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सुझाव देंगे।

आयोग का कार्य राज्य में विभिन्न सरकारी कार्यो में सुधार लाना है ताकि लोगों को बेहतर प्रशासन मिल सके। बता दें कि पंजाब प्रशासन सुधार आयोग का गठन पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ था। उसके अंतर्गत ही सेवा आयोग का गठन किया गया था जिसके चेयरमैन डा. प्रमोद कुमार हैं। नवदीप असीजा पंजाब पुलिस के पूर्व प्रमुख एए सिद्दिकी की अध्यक्षता में बनी समिति के साथ सलाहकार के रूप में काम करेंगे। नवदीप पहले भी राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित ट्रांसपोर्टेशन सोसायटी आफ पंजाब के सलाहकार एवं गवर्नेस बॉडी के सदस्य भी हैं और पंजाब स्टेट रोड सेफ्टी कौंसिल के सदस्य हैं। इसके अलावा वह चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी लोक सेवा संस्थान में ट्रेनिंग के लिए आए 60 नए पीसीएस अधिकारियों व तहसीलदारों को भी सड़क सुरक्षा व यातायात की ट्रेनिंग देंगे।

No comments: