Thursday, October 11, 2012

नशा न करेंगे तो सड़क पर सुरक्षित रहेंगे : Safe Rickshaw Drive Campaign at Fazilka by Traffic Police, Punjab

जागरण संवाददाता, फाजिल्का : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरपी सिंह के आदेशानुसार रिक्शा चालकों को भी ट्रैफिक नियमों के दायरे में शामिल कर लिया गया है। जिसका आगाज मंगलवार को फाजिल्का से किया गया। ट्रैफिक पुलिस की ओर से नवगठित फाजिल्का ईको कैब वेलफेयर सोसायटी के रिक्शा चालकों को रोड सेफ्टी की ट्रेनिंग दी गई। जिसमें 120 रिक्शा चालकों ने भाग लिया। इस मौके पर रिक्शा चालकों को नशे से दूर रहने की अपील की गई। पुलिस के सेमिनार के उपरांत दैनिक जागरण के मिस्टर नशामुक्तएडवोकेट संजीव बांसल ने भी रिक्शा चालकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ नरिंद्र सिंह ने बताया कि नशा करके वाहन चलाने से करीब 60 प्रतिशत हादसे होते हैं। जिनमें कई मौत हो जाती है और कई घायल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि नशामुक्त नागरिक ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। रिक्शा चलाते समय चालक तंबाकू का सेवन न करें। सवारी इसे पसंद नहीं करती और चालक को इससे नुकसान होता है। नशेड़ी रिक्शा चालकों का प्रभाव स्कूल जा रहे बच्चों पर भी पड़ता है। उन्हांेने कहा कि रिक्शा चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने की बजाय थोड़ी देर रुकना बेहतर रहता है। ट्रैफिक पुलिस के हवालदार जसवंत सिंह व पवन कुमार ने कहा कि चौक को पार करते समय शॉर्टकट की बजाय नियमानुसार चलें। इस मौके पर सोसायटी के मनजिंद्र सिंह, गुरदीप सिंह और राज कुमार आदि मौजूद थे।

Dainik Jagran, Ludhiana Edition, Ferozpur-Fazilka Page 3, 11 October 2012

No comments: