Saturday, April 27, 2013

Kanika Kamra : छोटी उम्र में बड़ा मुकाम






कहते हैं कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। फाजिल्का की महज 21 वर्षीय फैशन डिजाइनर कनिका कामरा भी उन्हीं हुनरमंद खुशनसीबों में से एक है, जिसने बहुत कम समय में वह मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे प्राप्त करने के लिए बड़े बड़े व मशहूर फैशन डिजाइनर ताउम्र सपने ही देखते रहते हैं। कनिका के डिजाइंस को अंतरराष्ट्रीय फैशन पत्रिका वोग के भारतीय संस्करण में स्थान मिला है। कनिका को यह उपलब्धि नैशनल डिजाइन कंपीटीशन में पूरे भारत में हजारों अन्य प्रतिभागियों को पछाड़कर आगे आए 31 प्रतिभागियों के साथ मिली है। इसके लिए उसे नकद पुरस्कार, उसके डिजाइंस को पत्रिका की वेबसाइट व फेसबुक पेज पर स्पेस मिला है। साथ ही पत्रिका के जून 2012 के संस्करण में उसके डिजाइंस को प्रकाशित भी किया गया। वहीं दिल्ली के डीएलएफ एमपोरियो में आयोजित वोग फैशन नाइट में उसके डिजाइंस को शोकेस किया गया है। कनिका वर्तमान में चंडीगढ़ के आईनिफ्ड से मास्टर इन फैशन डिजाइनिंग कर रही है।

70 के फैशन का तड़का

नैशनल डिजाइन कंपीटीशन में 70 के दशक में चलने वाले फैशन वियर में अपने हुनर से तड़का लगाते हुए उसमें कुछ बदलावों के साथ यह कंपीटीशन जीता है। इसके लिए उसने उस वक्त की फिल्मों, मैगजीन और वर्तमान पसंद का तालमेल बिठाया।

इंटरनेशनल उपलब्धि

कनिका को उपलब्धि यूं ही नहीं हासिल हुई। उसे शिक्षा, खेलकूद सहित हर गतिविधि में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वैरी रिस्पोंसेबल पर्सन के रूप में 2006 में स्कूल की हैड गर्ल चुना गया। उसने यूनाइटेड किंगडम के लैंकेस्टर स्थित गल्र्स ग्रामर स्कूल के 15 दिवसीय दौरे में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। इसके लिए उसे 2006 में द इंटरनेशनल अवार्ड फार यंग पीपल में कांस्य पदक मिला।

फैशन स्टूडियो खोलने है

मार्च 2013 में आयोजित लैक्मे फैशन वीक की इंप्लीमेंटेशन टीम का हिस्सा रही कनिका का मानना है कि इंसान को जिंदगी हमेशा अपनी शर्तो पर जीनी चाहिए। भले ही फैशन की दुनिया दूसरों को आकर्षित करने वाले रंगों व डिजाइन के सहारे चलती है लेकिन पहनने वाले को कपड़े के ब्रांड की बजाए यह जरूर देखना चाहिए कि यह उसके शरीर के अनुकूल भी है या नहीं।

कनिका का सपना फैशन के दौर में लुप्त हो रहे भारतीय पहरावे जैसे राजस्थनी, हरियाणवी और पंजाबी पोशाकों जिसमें घाघरा, सलवार सूट, ओढ़नी आदि को ग्लोरीफाइ कर उसे आज का फैशन बनाने का है। इसके लिए वह चंडीगढ़ में फैशन स्टूडियो खोलने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।

No comments: